एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत अंतरराज्जीय स्के मार्शल आर्ट प्रतियोगिता शुरू
हरियाणा व तेलंगाना की टीमों के खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा
खरखौदा/सोनीपत। भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान के संयोजक राजीव जैन ने कहा है कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को हर संभव सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने हालही में खेल नीति में कई तरह के संशोधन करते हुए खिलाडिय़ों की इनामी राशि में वृद्धि की है।
राजीव जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत खेल एवं युवा मामले मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों से रविवार को सोनीपत के खरखौदा स्थित प्रताप स्पोर्टस स्कूल में अंतरराज्जीय स्के मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का उदघाटन करने के बाद हरियाणा व तेलंगाना के खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पदक लाओ, नौकरी पाओ की योजना में जहां कई शर्तों में ढील दी है वहीं खिलाडिय़ों की ईनामी राशि में भी वृद्धि की है।
स्के एसोसिएशन हरियाणा के मुख्य सचिव हरीश कुमार ने इस खेल को प्रदेश सरकार की खेल सूची में शामिल किए जाने की मांग रखते हुए कहा कि इस संबंध में हरियाणा के राज्यपाल द्वारा भी हस्तक्षेप किया जा चुका है। राजीव जैन ने कहा कि वह इस मामले में हरियाणा के खेलकूद मंत्री से बात करके स्के मार्शल आर्ट को सरकारी खेलों की सूची में शामिल करवाने का प्रयास करेंगे। स्के प्रतियोगिता के तहत आज विभिन्न आयु वर्ग में हरियाणा व तेलंगाना की टीमों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 200 खिलाडिय़ों में से 33 खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय टीमों के लिए चयन किया जाएगा। प्रताप स्पोर्टस स्कूल के प्रिंसीपल धर्मप्रकाश ने मुख्य अतिथि तथा तेलंगाना से यहां पहुंचे खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि यहां पहुंचे खिलाडिय़ों के ठहरने व अन्य सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है। इस दौरान तेलंगाना से यहां पहुंचे मेहमान खिलाडिय़ों को खेलों के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निदेशक सुभाष कुमार, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह हुड्डा, सोनीपत के जिला खेलकूद अधिकारी रामफल सिंह, हरियाणा के नोडल आफिसर डाक्टर उपेंद्र कुमार, स्के फैडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव मीर नाजीर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
إرسال تعليق