चंडीगढ, 24 फरवरी, 2018  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधन में एक विशाल सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत देश के लगभग 250 शहरों में 564 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई। इस अभियान में लगभग तीन लाख फाउंडेशन, संत निरंकारी सेवादल तथा मिशन के अन्य कार्यकर्ताआें ने भाग लिया।
 इस अभियान  के अंतर्गत चंडीगढ़ में पी0 जी0 आई0 एम0 0 आर सैक्टर 12, जी0 एम0 सी0 एच0 अस्पताल सैक्टर 32, 0 एस0 आई0 अस्पताल रामदरबार, सीविल अस्पताल सैक्टर 22, सैक्टर 45, मनीमाजरा सिविल डिस्पैंसरी हल्लो माजरा, रामदरबार, सैक्टर 26, सैक्टर 40, ड्डूमाजरा, मलोया, पलसोरा, मनिमाजरा, मौलीजांगरा कॉ पलैक्स, न्यू इंदिरा कॉलोनी, मॉडल हाउसिंग कॉ पलैक्स मनीमाजरा, आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी सैक्टर 47 आदि में सफाई की गई और सभी ने सहयोग दिया।
 इस अवसर पर चंडीगढ़ के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने बताया कि सुबह से हो रही बरसात के बावजूद भी चंडीगढ़ में इस अभियान के लिये हर स्थान पर सभी सेवादल चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य और साधसंगत भारी सं या में प्रात: 7$30 एकत्रित हुए और सिमरन और सेवादल प्रार्थना के बाद सभी सफाई अभियान में जुट गये और यह अभियान करीब 10$00 बजे तक चलता रहा।
पी0 जी0 आई0 सफाई अभियान के अवसर पर डॉ यशपाल शर्मा जी अध्यक्ष हदृय योग विभाग, डॉ पंकज अरोड़ा 0 पी0 एच0 0 और डॉ सुचेत सहदेव सहायक प्रोफेसर ब्लड बैंक, सन्त निरंकारी मंडल के श्रीमति जोगिन्दर कौर जी ब्रांच प्रभारी जोनल इंचार्ज चंडीगढ़ श्री के0 के0 कश्यप जी, संयोजक श्री नवनीत पाठक जी, मुखी श्री एस0 एस0 बांगा जी, सैक्टर 45 के इंचार्ज श्री एन0 के0 गुप्ता जी सैक्टर 40 के इंचार्ज श्री पवन कुमार जी भी उपस्थित थे। पी0 जी0 आई0 के डॉक्टरों ने सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की। चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री कश्यप जी ने आए डॉक्टरों का धन्यवाद किया।
जी0 एम0 सी0 एच0 अस्पताल सैक्टर 32 के डॉ0 बी0 एस0 चवान डॉयरेक्टर प्रिंसिपल, श्री सतीश कुमार जैन एडिशनल डॉयरेक्टर, डॉ0 रवि गुप्ता मैडिकल सुपरिडेंट ने भी सफाई अभियान के लिए सहयोग दिया सन्त निरंकारी चेरिटेबल फांउडेशन और निरंकारी मिशन की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post