Chandigarh : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा पार्टी को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आज पंचकूला में दो दिवसीय ‘मंथन शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के उत्तर-पूर्व के सात जिलों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस मंथन शिविर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल विशेष तौर पर शामिल हुए। 

शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से एकजुट होकर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से लोगों से फीडबैक मिल रहा है और इन मंथन शिविरों में भी पार्टी नेताओं से सुझाव मांगे जा रहे हैं ताकि पार्टी स्तर पर उन्हें यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहला मंथन शिविर गुरुग्राम में आयोजित किया गया था, यह दूसरा शिविर है और तीसरा मंथन शिविर हिसार में 7 व 8 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। इन शिविरों के बाद रोहतक में 12 फरवरी को विशाल मंथन सभा का आयोजन किया जायेगा।

हरियाणा की खट्टर सरकार पर प्रहार करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि यह सरकार बिल्कुल निक्कमी और अयोग्य सिद्ध हुई है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की हालत इतनी बदतर हो गई है कि राज्य की जनता अपने-आपको असुरक्षित और असहाय महसूस कर रही है। महिलाओं पर उत्पीडऩ की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं, बेटियां न तो घरों में सुरक्षित हैं और न ही घरों के बाहर। अपराधियों को कानून का रत्तिभर भी भय नहीं है। हालात यह हो चले हैं कि सरकार ही अपराधियों को संरक्षण देती दिख रही है।

केन्द्रीय बज़ट पर टिप्पणी करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि यह बज़ट बिल्कुल अशाहीन व दिशाहीन है और इसमें किसी भी वर्ग को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बज़ट देश की वित्तीय स्थिति को सुधारने की बजाए बिगाडऩे वाला है। उन्होनें कहा कि बज़ट में न तो हरियाणा के किसी पहले प्रोजेक्ट का उल्लेख है और न ही कोई नई परियाजना शुरू करने की बात कही गई है। डॉ. तंवर ने कहा कि हवाई जाहजों के लिए ईंधन तो सस्ता है परंतु आम लोगों द्वारा वाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले पैट्रोल व डीज़ल के भाव आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा मजदूरों, दिहाड़ीदारों व गरीबों को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की गई मनरेगा योजना के अधीन भाजपा सरकार द्वारा 19 राज्यों में मजदूरी की अदायगी तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस बज़ट में न तो आयकर में कोई राहत दी गई है और न ही किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ करने की काई व्यवस्था की गई है। डॉ. तंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब लोगों को कोई मकान नहीं दिया है, गरीबों को जितने भी मकान अलॉट किए गए थे वो सारे डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में किए गए थे। हरियाणा में सभी राष्ट्रीय मार्ग भी कांग्रेस सरकार की देन हैं। हकीकत तो यह है कि भाजपा ने लोगों को झांसा देकर वोट बटोरने का काम किया था और अब भी लोगों को गुमराह करने की चालें चली जा रही हैं।

राजस्थान के उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की शानदार विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकत्र्ताओं की एकजुटता के परिणामस्वरूप लोक सभा की अलवर और अजमेर सीटों पर तथा मांडलगढ़ विधान सभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से जीते हैं। यह राजस्थान के लोगों की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को एक खूबसूरत तोहफा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चुनावों के नतीजों ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि अब लोग झूठ, जुमलों और तथाकथित विकास के दावों से उकता गए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देशवासी इसी तर्ज पर 2019 में भी कांग्रसे पार्टी को अपना भरपूर समर्थन देंगे और केन्द्र तथा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब भी हरियाणा में आयेंगे कांग्रेस पार्टी द्वारा उनका खुलकर विरोध किया जायेगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने मंथन शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की अनुभवहीनता व अपरिपक्व फैसलों के कारण देश भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार ने जो बज़ट पेश किया है उससे वित्तीय संकट और भी गहराने की सम्भावना है।

Post a Comment

أحدث أقدم