चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों को देखने की चुनौती स्वीकार के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पत्र लिखकर दिल्ली आने का न्योता भेजा है। इस तरहअरविंद केजरीवाल ने अब गेंद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पाले में डाल दी है। 

हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने इस पत्र को जारी करते हुए मीडिया से कहा कि अब खट्टर साहब को तय करना है कि वह कब मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली जाएंगे। 

अरविंद केजरीवाल की तरफ से नवंबर को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि मुझे इस बात की खुशी है कि आप दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रहे हैं। देश की राजनीति के लिए ये शुभ संकेत है। आज तक देश की राजनीति जाति और धर्म के नाम पर चलती थी। अब ये बदलेगा। अब जो लोग स्कूल-अस्पताल बनवाएंगेजनता उनको वोट देगी ना कि जाति और धर्म की बात करने वालों को। 

केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है, "दुनिया भर से बड़ी-बड़ी हस्तियां मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रही हैं। अभी गुजरे सितंबर को नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव मोहल्ला क्लीनिक देखने आए थे। देखने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में मोहल्ला क्लीनिक की खूब तारीफ की और कहा कि ऐसे मोहल्ला क्लीनिक पूरी दुनिया में बनने चाहिए।" 

केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक पर मनोहर लाल खट्टर की तऱफ से दिये गये बयान को भी उन्हें याद दिलाया है। केजरीवाल ने लिखा है, "जब आपने मोहल्ला क्लीनिक को हल्ला क्लीनिक बोला तो लोगों को दुख हुआ। इसलिए मैंने आपको चुनौती दी कि आप मोहल्ला क्लीनिक देखने आइए और मैं हरियाणा की कुछ डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने आता हूं।" 

अपने पत्र में केजरीवाल ने लिखा है, "कृपया बताएं कि आप किस दिन दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने आना चाहेंगे। निरीक्षण के दौरान मैं आपके साथ रहूंगा। आप किसी भी मोहल्ला क्लीनिक का औचक निरीक्षण कर लीजिएगा।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को ये भी लिखा है, "मैं 12 नवंबर को हरियाणा की कुछ डिस्पेंसरी का दौरा करने आऊंगा। अगर ये तारीख आपके लिए सुविधाजनक न हो तो मुझे अपनी सुविधा वाली तारीख बता दीजिएमैं उस दिन आ जाऊंगा।

Post a Comment

أحدث أقدم