कृतिका पहले पिंजोर में रहती थी पर आज कल वो पंचकूला में रहती है और सैंट सोल्जर स्कूल में पढ़ती है । कृतिका को बचपन से ही डांस में रुचि थी । इससे पहले ही कृतिका नैशनल लेवल के डांस प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और जीतकर भी आयी है, कृतिका ने अब तक 9 वर्ष की उम्र में 100 से ज्यादा 1st पदक जीते है, कृतिका की इस कामयाबी के पीछे उसकी मम्मी का हाथ जो जो उसे समय समय पर मोटिवेशन करते रहते हैं, कृतिका ने बताया कि इस शो में जाने के लिए उसने बहुत मेहनत की ओर साथ में उसकी मम्मी मनीषा शर्मा जो कि एक कोरियोग्राफर है जो कृतिका की मैंटोर भी है । और साथ में अमित मेथो सर दोनों की सलाह की वजह से आज वो इस मुकाम तक पहुंच पायी है, परिवार में व कृतिका के स्कूल में खुशी का माहौल है । कृतिका के स्कूल के प्रिन्सिपल रंजन झा ने कहा कि ये वह स्कूल की शान है और आने वाली स्टार कलाकार है, ये शो मार्च से Zee Etc TV पर telecast होगा अभी कृतिका को इंटरनेशनल डांस competition के लिए भी offer आया है जो कि इटली में होने जा रहा है।
कृतिका पहले पिंजोर में रहती थी पर आज कल वो पंचकूला में रहती है और सैंट सोल्जर स्कूल में पढ़ती है । कृतिका को बचपन से ही डांस में रुचि थी । इससे पहले ही कृतिका नैशनल लेवल के डांस प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और जीतकर भी आयी है, कृतिका ने अब तक 9 वर्ष की उम्र में 100 से ज्यादा 1st पदक जीते है, कृतिका की इस कामयाबी के पीछे उसकी मम्मी का हाथ जो जो उसे समय समय पर मोटिवेशन करते रहते हैं, कृतिका ने बताया कि इस शो में जाने के लिए उसने बहुत मेहनत की ओर साथ में उसकी मम्मी मनीषा शर्मा जो कि एक कोरियोग्राफर है जो कृतिका की मैंटोर भी है । और साथ में अमित मेथो सर दोनों की सलाह की वजह से आज वो इस मुकाम तक पहुंच पायी है, परिवार में व कृतिका के स्कूल में खुशी का माहौल है । कृतिका के स्कूल के प्रिन्सिपल रंजन झा ने कहा कि ये वह स्कूल की शान है और आने वाली स्टार कलाकार है, ये शो मार्च से Zee Etc TV पर telecast होगा अभी कृतिका को इंटरनेशनल डांस competition के लिए भी offer आया है जो कि इटली में होने जा रहा है।
Great
ردحذفإرسال تعليق