चंडीगढ 16 अप्रैल। आम आदमी पार्टी का कहना है कि लॉकडाउन को बढ़ाने का कदम जहां सरकार का सराहनीय कदम है, वहीं सरकार को घरों में बैठे गरीब एवं दिहाड़ीदार लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए। सरकार को इन लोगों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर विशेष लाभ देना चाहिए।
आज यहां जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा है कि जिस तरह से दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिहाड़ीदार मजदूरों, रिकशा-आटो चालकों को पांच पांच हजार रुपये दिए हैं एवं बुजुर्गों, महिलाओं व विकलांग पेंशन धारकों को उनकी पेंशन दोगुणा करके दी है । उसी प्रकार हरियाणा की खट्‍टर सरकार को अपने यहां भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन सफल तभी हो पाएगा जब ये लोग घरों में टिक कर बैंठेंगे।
 उन्होंने कहा कि जब इनके पास खाने पीने के लिए पर्याप्त राशन अथवा दूध इत्यादि के लिए पैसे होंगे तो ये लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से शहर के विभिन्न हिस्सों में फल एवं सब्जियों के तय रेट से कहीं ज्यादा बेचने की भी जांच किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बहुत से सेक्टरों से यह जानकारी मिल रही है कि इस अवसर का फायदा उठाकर बहुत से फल एवं सब्जी बिक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। हरियाणा सरकार से झुगिगयों एवं पीले कार्ड धारक गरीब लोगों के बिजली, पानी के बिल माफ किये जाने की भी मांग की है, क्योंकि बिना किसी रोजगार के उनके पास इनका भुगतान करने के लिए पैसे नहीं होंगे तो वे यह कैसे इनका भुगतान करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील  की ।

Post a Comment

أحدث أقدم