मनीमाजरा ( संवाददाता ) आज सारा संसार ही करोना महामारी से लड़ रहा है। जिसमे सेहत विभाग के डाक्टर और सेहत कर्मचारियों का विशेष योगदान है जो कि सबसे आगे रहकर पूरे देश को इस महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन से लक्ष्मण गोयल जी ने 50 पी पी ई किट हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ  राजीव कनौजा को भेंट की । इस अवसर पर डॉ राजीव  ने कहा कि आजकल के दौर में निरंकारी मिशन रक्तदान कर हमारे और शहर के और हॉस्पिटलों के ब्लड बैंकों की मांग को पूरा कर रहा है जोकि बहुत ही सराहनीय  कदम है वह आशा करते हैं निरंकारी मिशन आगे भी इसी तरह समाज के  भलाई के लिए किए जा रहे कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देता रहेगा।
संत निरंकारी मिशन मानवता का मिशन है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यह संदेश है कि 'मानव को मानव हो प्यारा, इक दूजे का बने सहारा'। बीते दिनों सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वीडियो संदेश के द्वारा समूह साध संगत को सोशल दिस्टेंसिंग  और सेहत विभाग की तरफ से जारी किए गए दिश निर्देशों का पालन करते हुए ही मानवता की सेवा करने का आह्वान किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post