चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्‍ड) : यू.टी. पुलिस विभाग में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर महकमे में  खलबली सी मच गई है। चंडीगढ़ पुलिस की महिला पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई । कोरोना पॉजिटिव लेडी कॉन्स्टेबल का नाम सुमन है। सुमन के संपर्क में आने वाली 12 अन्य लेडी कांस्टेबल को क्वारंटीन कर कोरोना सैंपल लिया गया है । विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सुमन की ड्यूटी सेक्टर -26 सब्जी मंडी में में नगर निगम के साथ लगी हुई थी। टीम में उनके साथ पांच अन्य लोग भी थे । सुमन की ज्वाइनिंग  हाल ही मेंं 520 नए पुलिस भर्ती में हुई थी। वह सेक्टर-26 पुलिस लाइन में आर.टी.सी. कमरा नंबर-2 में रहती है। 
पिछले काफी समय से उसकी ड्यूटी सेक्टर 26 सब्जी मंडी में नगर निगम के  के साथ लगी हुई थी। बीते रविवार को सर्दी जुकाम के लक्षण दिखने पर सुमन का कोरोना सैंपल लिया गया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं पुलिस आला अधिकारियों का कहना है कि सुमन के संपर्क में आने वाले लोगों की डिटेल खंगाली जा रही है।
बता दें कि सेक्टर-26 पुलिस लाइन आरटीसी (रिक्यूरमेंट ट्रेनिंग सेंटर) के बैरक में इस दौरान करीब 250 पुलिसकर्मी रह रहे हैं। पुलिस  सूत्रों के अनुसार बैरक के कमरा नंबर दो से 12 लेडी कॉन्स्टेबल सुमन के संपर्क में  आई थी। जिसके बाद  सभी का जीएमएसएच-16 में कोरोना सैंपल लिया गया एवं इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
चंडीगढ़(कुलदीप कुमार) : यू.टी. पुलिस विभाग में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर महकमे में हड़कंप सा मचा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव लेडी कॉन्स्टेबल का नाम सुमन है है। सुमन के संपर्क में आने वाली 12 अन्य लेडी कांस्टेबल को क्वारंटीन कर कोरोना सैंपल लिया गया है। वहीं पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि टीम में अन्य 5 लोग और भी शामिल थे।  हाल में हुई 520 नए पुलिस भर्ती में सुमन की ज्वाइनिंग हुई थी। वह सेक्टर-26 पुलिस लाइन में आर.टी.सी. कमरा नंबर-2 में रहती है। 

पिछले काफी समय से उसकी ड्यूटी सेक्टर 26 सब्जी मंडी में नगर निगम के  के साथ लगी हुई थी। बीते रविवार को सर्दी जुकाम के लक्षण दिखने पर सुमन का कोरोना सैंपल लिया गया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। वहीं पुलिस आला अधिकारियों का कहना है कि सुमन के संपर्क में आने वाले लोगों की डिटेल खंगाली जा रही है। 

आर.टी.सी. के बैरक में 250 पुलिसकर्मी
सेक्टर-26 पुलिस लाइन आरटीसी (रिक्यूरमेंट ट्रेनिंग सेंटर) के बैरक में इस दौरान करीब 250 पुलिसकर्मी रह रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि बैरक के कमरा नंबर दो से 12 लेडी कॉन्स्टेबल सुमन के संपर्क में थे। जिसके बाद कॉन्स्टेबल रितु रानी, प्रीति सिंह, प्रियंका, कोमल, रेनू, मंजू, मेनका, सुमन, ऊषा, निशा, अर्चना और मीनू का जीएमएसएच-16 में कोरोना सैंपल लेकर कर इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post