पंचकूला (संवाददाता) : महामारी कोविड-19 में ट्राईसिटी प्रैस क्लब ने कोरोना वॉरियर्स के तौर पर क्लब मीडिया सदस्यों के सहयोग के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पहल की। इस अवसर पर ट्राईसिटी प्रैस क्लब के प्रधान डॉ स्वस्तिक शर्मा औऱ महासचिव हरीश शर्मा ने बताया कि क्लब ट्राइसिटी मीडिया परिवार-सुरक्षित परिवार मुहिम के तहत पहले मीडिया कोरोना योद्धाओं को लगभग 50 पीपीई किट वितरित कर चुका है। और अब राशन किट्स देकर क्लब के स्थापना दिवस 6 मई से एक साप्ताह तक ट्राइसिटी में जो मीडिया कर्मी सक्षम हैं वो अपने असक्षम साथियों का सहारा बनने का प्रयास अवश्य करें इसी मुहिम के तहत क्लब के फाउंडर अध्यक्ष धार्मिक लेखक आर के शर्मा के साथ चेयरमैन विक्रांत बाबा, अध्यक्ष डॉ स्वास्तिक शर्मा व महासचिव हरीश शर्मा के अलावा राशन किट कमेटी ने राशन वितरित करके श्रीगणेश किया। चेयरमैन ने बताया कि पंचकूला में पहली बार क्लब सक्षम मीडिया परिवार ने अपने जरूरत मंद सदस्यों को राशनकिट वितरित करके सहायता करनी शुरू कर दी। उसके बाद दो दिन चंडीगढ़ में फिर दो दिन जिला मोहाली में उसके बाद अन्य मीडिया कर्मियों को भी वितरित करने बारे क्लब विचार करेगा। क्लब के प्रेस सचिव अमित डेराबसीया ने बताया कि राशन किट में दस किलो आटा, पांच किलो बासमती चावल, दो किलो चीनी, एक बोतल सरसों तेल, चायपत्ती, एक किलो काले चने/एक किलो दाल, टाटा नमक, हल्दी पैकेट ,गरम मसाला, लाल मिर्च,साबुन/टुथ पेस्ट आदि वितरित किया गया।
मिडिया कर्मियों की मदद में ट्राईसिटी प्रैस क्लब बना सहायक : विक्रांत
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment