चंडीगढ़। (ब्यूरो) : सिटी ब्यूटीफुल में एक बार फिर गुंडाराज की जीती जाती तस्वीर रविवार रात सेक्टर 32 अस्पताल में देखने को मिली। जहां दर्जनभर बदमाशों ने अस्पताल की इमरजेंसी में सिक्योरिटी पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी की पीट पीट कर हत्या कर दी वही उसे बचाने पहुंचे 3 सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया। मृतक की पहचान रायपुर खुर्द में रहने वाले 50 वर्षीय श्याम सुंदर के रूप में हुई हैं। अन्य तीन घायल कर्मचारियों में कमलदीप को अधिक छोटे आने की वजह से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अमन और दर्शन नाम के सुरक्षाकर्मियों को हल्की अंदरूनी चोटें आई हैं। हैरानी की बात यह है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद थे इसका पता मौजूद लोगों द्वारा बनाए गए एक वीडियो मैं भी साफ देखने को मिलता है। जिसमें आरोपी अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद वह सरेआम अस्पताल के गेट पर सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करता नजर आ रहा है । इस दौरान आरोपियों में से एक युवक सुरक्षाकर्मियों को को देख लेने और मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। वहीं मामले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार देर रात अस्पताल में एक एक्सीडेंट केस आया था। राम दरबार ने हादसे में घायल युवक को करीब 10 लोग लेकर आए थे। उसकी हालत देखते ही डॉक्टर ने उसे इमरजेंसी में शिफ्ट करने की सलाह दी। इस दौरान घायल के साथ आए सभी युवक इमरजेंसी में घुसने लगे। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे कहा कि इमरजेंसी में भीड़ लगाना मना है। इसके अलावा कोरोना की वजह से अस्पताल प्रशासन ने भी काफी सख्ती के आदेश दिए हैं। इस वजह से दो से तीन लोग घायल के साथ अंदर चले जाइए। जरूरत पड़ने पर मदद कर दी जाएगी। इसी बात पर आगबबूला होकर युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर उसे घसीटते बाहर लेकर चले गए। इस दौरान इमरजेंसी के बाहर ड्यूटी पर तैनात श्याम सुंदर ने मारपीट कर रहे युवकों को रोकने की कोशिश की। युवक इमरजेंसी के अंदर ड्यूटी करने वाले गार्ड को घायल छोड़कर बचाव करने आए श्यामसुंदर पर टूट पड़े। उसकी पर बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं घटना में घायल सिक्योरिटी गार्ड को तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
साथी कर्मचारी की इस तरह से की हुई हत्या को लेकर सेक्टर 32 अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों में भारी रोष है। घटना के बाद सोमवार सुबह अस्पताल के डी ब्लॉक के पास मौजूद पार्क में सुरक्षाकर्मियों ने एकत्र हो नारेबाजी करते हुए अपने सहकर्मी के लिए इंसाफ मांगा। सुरक्षा कर्मियों की मांग है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
إرسال تعليق