चंडीगढ ( ब्युरो ) 2 अगस्त 2020 : मलोया कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ की तरफ से कॉलोनी में जो भगवान श्री राम जी के भक्त क्रोना जैसी बीमारी से जूझ रहे भक्त अपने घरों के अंदर बैठे हुए हैं उन को जागरूक करने के लिए कि जो 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर की नीबं पत्थर रखा जाएगा उस के उपलक्ष में कॉलोनी में एसोसिएशन की तरफ से उन घर में बैठे हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के भक्तों को जागरूक करने के लिए मिट्टी के दीपक तथा जोत वितरण किए ताकि 5 अगस्त को भव्य मंदिर की नींव पत्थर रखने के समय वह लोग अपने अपने घरों में दीप ज्योति प्रज्वलित कर सकें। इस प्रोग्राम में एसोसिएशन के सभी सदस्य उदय राज यादव जी, हरिशंकर मिश्रा जी , रविन्द्र तियागि जी, मदन पाल परमार जी ,संजय बिहारी जी, नरेंद्र कुमार शर्मा जी, राकेश मिश्रा जी , आरती शर्मा जी, कन्या जी,के पलानी स्वामी जी, रामस्वरूप छाबड़ा जी, रविंदर परमार जी, बलदेव शर्मा जी, आर एन तिवारी जी, सुरिंदर भाटिया जी,तथा जसपाल मोरिया जी, और भी कॉलोनी के बहुत सारे भक्तों ने मिलकर साथ दिया तथा सभी ने मिलकर भगवान श्री रामचंद्र जी के चरणों में प्रार्थना की। कि करोना जैसी महामारी से जल्दी छुटकारा मिल सके।।
5 अगस्त को भव्य मंदिर की नींव पत्थर रखने के समय वह लोग अपने अपने घरों में दीप ज्योति प्रज्वलित करें : संजय बिहारी
खबरें ऑनलाइन
0
تعليقات
إرسال تعليق