चंडीगढ़ ( ब्यूरो ) मलोया कॉलोनी स्माल फ्लैट्स में धानक समाज की आम सभा का आयोजन किया गया एवं इसमें धानक समाज द्वारा कबीरपंथी धानक सभा, चंडीगढ़ का गठन किए जाने पर विचार किया गया | आम समाज द्वारा कर्मवीर सिंह लडवाल को सर्वसम्मति से प्रधान, संजीव लडवाल को महासचिव एवं अनूप खटक को खजांची नियुक्त किया गया |
إرسال تعليق