(मोहाली) पंजाबी गायक सिप्पी गिल ने वेडिंग माॕल "बेगम नूर" में शॉपिंग कर 50% छूट की स्कीम को उद्घाटन किया | मोहाली स्थित फेस 7 मोहाली में नारी जगत के लिए किफायती व रॉयल वेडिंग स्टोर "बेगम नूर" की आॕनर नेहा कौर ने बताया की यहां पर नवविवाहित नारियों के लिए किफायती दरों पर एवं नए डिजाइन के वस्त्रों की भरपूर मात्रा मौजूद है | जिनमें लहंगे, चोलिया, पार्टी वियर, गाउन व सूट शामिल है | नेहा ने बताया की बुटीक में वेलवेट, राय सिल्क, नेट व आरगेंजा आदि के वस्त्रों पर मुफ्त सिलाई के साथ-साथ ग्राहकों को 50% की छूट भी दी जा रही है |
إرسال تعليق