चंडीगढ़ 27 सितंबर (ब्यूरो ) पत्रकारों के लिए हर समय चुनोतियों से भरा रहता है एवं कई प्रकार की जटिल परिस्थितियों से  गुजारना पड़ता है | इसमें न केवल  राजनीतिक  बल्कि  असामाजिक  व अपराधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है | लेकिन उनके इन परिस्थितियों के लिए शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन हमेशा हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी होती है | जिसके चलते आज एसोसिएशन के पंजाब के प्रत्येक जिले में एवं चंडीगढ़ , हरियाणा , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान के साथ साथ जम्मू कश्मीर में भी ईकाई स्थापित हो चुकी हैं । आज सभी यूनिटों की तरफ से शहीदे ऐ आजम भगत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए | इसी के तहत आज ट्राइसिटी यूनिट की तरफ से भी चंडीगढ़ में शहीद भगत सिंह जी का जन्म दिवस के अवसर पर  कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया । इस समय पहुंचे सभी पत्रकारों ने एक स्वर में यह प्रण भी लिया कि वह हमेशा भगत सिंह जी की सच्ची व निडर सोच पर चलते हुए पत्रकारिता कर  जनमानस की भलाई के लिए प्रयासरत रहेंगे । शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह जस्सोवाल और ट्राइसिटी के चेयरमैन गुरमुख सिंह वालिया ने कहा कि पत्रकार देश दुनिया वह लोगो का आईना होते है और लोगो को हमेशा सच्चाई बताने की कोशिश करते है ताकि असलियत सामने आ सके । इस के लिए उनको काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है और वही पत्रकार समाज को सही आईना दिखाते हुए सही दिशा भी बताते है । आज संस्था के चेयरमैन वालिया जी ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को एसोसिएशन के आइडेंटिटी कार्ड और अथॉरिटी लैटर भी सौंपे।

एसोसिएशन के प्रधान मनीष शंकर , उप प्रधान जतिंदर सिंह खालसा कनेडा ने कहा के हमारे राष्ट्रीय प्रधान रणजीत सिंह मसौण , राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह और  राष्ट्रीय उप प्रधान हरप्रीत सिंह जस्सोवाल की कड़ी मेहनत ओर लग्न के साथ पत्रकरो के लिए हमेशा साथ खड़े होने के कारण ही आज एसोसिएशन सफलता के साथ आगे बढ़ती जा रही है और पत्रकारों के हको की मांग करने वाली ओर उनके सभी तरह के मामले हल करवाने वाली इस एसोसिएशन के साथ जुड़ना पत्रकार अपने लिए मान सम्मान की बात समझते है ।

एसोसिएशन के वाइस चेयरपर्सन गगनदीप कौर और कैशियर ज्योति सिंगला ने कोविड 19 में पत्रकारों द्वारा अपनी जान जोखम में डाल कर फ्रंट वारियर बन कर लोगो तक सही जानकारी पहुंचाने ओर इस महामारी में भी लोगो को प्रेरित करते रहने के लिए यहां पत्रकारों की तारीफ की वहीं उनका धन्यवाद भी किया । प्रवेश फरण्‍ड, रवी शर्मा , कुलदीप कुमार , सुखमिंदर सिंह , कुलजिन्दर सूद , अशोक बेनीवाल, रमेश सैनी और आकाश कुमार ने एसोसिएशन के लिए कहा कि बहुत ही बढ़ीया काम किया जा रहा क्योंकि जब भी किसी पत्रकार पर मुसीबत आती तो सबसे पहले शहीद भगत सिंह एसोसिएशन  के पदाधिकारी आ कर पत्रकार के साथ खड़े होते जिसके कारण आज पूरे देश मे हजारो साथी इस परिवार के सदस्य बने है ।

प्रिंसीपल भूपिंदर सिंह , अमित कुमार , क्रांति शर्मा, गुरजीत सिंह खालसा , देव शर्मा , अलीशा ने भी भगत सिंह प्रेस असोसिएशन के बारे में बात करते हुए कहा इस एसोसिएशन में सभी उम्र के लोगो को नुमाइंदगी दी गई है जिससे एक बेलेन्स बना रहता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post