पंचकूला .
कोरोना महामारी के चलते आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतु विश्वास फाउंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज वीरवार को एन एच एम ऑफिस कार्यालय सेक्टर 2 में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह शिविर स्वर्गीय ऋषि संकल्प विश्वास जी के जन्मोत्सव पर उनकी धर्मपत्नी साध्वी शक्ति विश्वास जी ने लगाया। शिविर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला व एन एच एम ऑफिस के सहयोग से लगाया गया। 105 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला व जी एम एस एच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर वीना सिंह डायरेक्टर हेल्थ सर्विस हरियाणा ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। डॉक्टर वीना सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया और उनसे आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें, एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। आजकल अस्पतालों में डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस मौके पर उनके साथ साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, पवन मनचंदा, हर्ष मनचंदा, राज बंसल, राजिंदर गुलाटी, विनोद कुमार, पीएस/एम डी एनएचएम, डॉक्टर अभिषेक, प्रीती, तान्या नारंग व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
Post a Comment