चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड)
पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने बताया कि महासंघ की तरफ से मौलीजागरां, विकासनगर, रामनगर, दरिया, कॉलोनी नंबर 4, रायपुर खुर्द, बहलाना, मखनमाजरा, संजय कॉलोनी, मलौया, किशनगढ़, हैल्लोमाजरा इत्यादि जगहों पर धूमधाम से छठ व्रत मनाया जाएगा जिसमें काफी संख्या मे व्रतधारी डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करेंगे एवं अगले दिन उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे। तिवारी ने बताया की पूरा विश्व मे यही एक ऐसा व्रत है जो डूबते हुए सूरज को अर्घ देकर उगते हुए सूरज का इंतजार करते है। ये पवित्रता व शुद्धता का त्यौहार है जो विशेष करके पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार, बंगाल, झारखंड इत्यादि जगहो पर ज्य़ादा संख्या मे मनाया जाता है। इसके इलावा तिवारी ने कहा कि व्रतधारियों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से सतर्क रहकर धूमधाम से यह व्रत करना चाहिए।
Post a Comment