मोहाली (प्रवेश फरण्ड)
फेज 5 वार्ड नं 7 में बुधवार को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर 14 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि थाना फेस 1 के एसएचओ इंस्पेक्टर मनफूल सिंह ने की। यह क्रिकेट मैच मोहाली के वार्ड नं 7 में समाजसेवी बलजीत कौर की तरफ से करवाया गया, जिसमे मोहाली के छोटे ने बढ़ चढ़ कर इस क्रिकेट मैच में हिसा लिया, फाइनल मैच में जसकरण 11 और दमनदीप 11 की टीम आमने सामने थी, फाइनल मैच में जसकरण की टीम 18 रन से जीत गई, इस खेल में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कुनाल ने जीता।
मैच जीतने वाली टीम को बलजीत कौर समाजसेवी व इंस्पेक्टर मनफूल सिंह ने मिलकर ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया और टीम के बाकी खिलाड़ियों को मैडल दिए गए। बलजीत कौर ने कहा कि करोना के चलते पहले ही बच्चें घरों में बैठे है स्कूल भी अभी नही लगे जिसके चलते बच्चें अभी कही आ जा भी नही सकते इसी को देखते हुए उन्होंने अपने वार्ड में मैच करवाने का सोचा जिसका बच्चो ने खुशी से स्वगात करते हुए मैच में हिस्सा लिया बच्चों ने मैच में हिस्सा लेने के लिए काफी दिन पहले ही प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी थी जिससे वार्ड के सारे बच्चे खुशी महसूस करते देखे पाए गए। इस मौके थाना फेस 1 के एसएचओ मनफूल सिंह व समाज सेविका बलजीत कौर ने खेलने व जीतने वाले बच्चो को ट्राफी, मैडल पहिनाकर सन्मानित किया। इस मौके बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
इस मौके मोहाली वार्ड नं 7 के निवासियों व अभिवविको ने खुशी जाहिर करते हुए कहा के मैडम बलजीत कौर जी ने यह बुहत अच्छा काम किया है जिससे वार्ड के सारे बच्चें खेल में हिस्सा ले रहे है क्योकि अभी बच्चे स्कूल नही जा रहे और वह मोबाइल फ़ोन पर ही अपनी ऑनलाइन क्लास लगा रहे थे, उनका कहना था कि अब उनके बच्चें सारा दिन तो मोबाइल फ़ोन नही चला सकते यह एक अच्छा कार्य है क्यो कि इससे बच्चो की सेहत भी ठीक रहेंगी और बच्चों का टाइम भी पास हो जाएगा और मोबाईल फोन की स्क्रीन से बाहर निकल मैदान में खेल सकेंगे।
Post a Comment