चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड)
थाना 39 पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले आरोपी शातिर को काबू कर लिया है। जिसकी पहचान सेक्टर 41 के रहने वाले 28 साल के भूपेंद्र सिंह उर्फ सनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना 39 पुलिस को 17 नवंबर को सूचना मिली थी कि चाकू की नोक पर लूटमार करने वाला आरोपी शातिर सेक्टर 54 / 55 / 40 / 41 चौक की तरफ आ रहा है। थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह सुपर विजन में एक टीम गठित की गई।टीम में थाना 39 के एएसआई जसविंदर सिंह और उनकी टीम द्वारा नाका लगा लिया। नाके के दौरान बताएगी इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही शातिर आया पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शातिर से पुलिस ने वारदात के समय इस्तेमाल किया गया चाकू , 1500 रुपए की नगदी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।और पुलिस ने दोनों हुई लूट के मामलो को सुलझा लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर के खिलाफ पहले से थाना 39 मे 5 और थाना सारंगपुर में दो मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया आरोपी नशे काा आदी है। नशे की इच्छा पूरी करने के लिए वारदातोंं को अंजाम देता था। पुलिस ने शातिर को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने जिसको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Post a Comment