नई दिल्ली। 

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस के जरिए जिस नए कमीशन को बनाने को मंजूरी दी है, उसके नियम-कायदे हफ्ते भर में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसी के साथ सलेक्शन कमेटी की ओर से एक चेयरपर्सन सहित 17 सदस्यों की नियुक्ति की भी कवायद चल रही है। 'कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड ऐडज्वाइनिंग एरियाज' के अध्यक्ष पद पर सेक्रेटरी या चीफ सेक्रेटरी रैंक का व्यक्ति बैठेगा, जिसकी अधिकतम उम्र 70 वर्ष होगी। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि "ऑर्डिनेंस से कमीशन को मंजूरी मिलने के बाद अभी इसके पूरी तरह अस्तित्व में आने के लिए दो बड़े काम होने बाकी हैं। पहला कमीशन से जुड़े नियम-कायदे बनाना। 

मसलन, कि कमीशन किस तरह से कार्य करेगा और किसी मामले में कार्रवाई का स्वरूप क्या होगा। दूसरा अहम कार्य है कमीशन में अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की नियुक्तियों का। दोनों बिंदुओं पर एक साथ काम चल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए बनने जा रहे इस नए आयोग के नियम-कायदे इसी हफ्ते पूरा कर लेने की उम्मीद है।"

Post a Comment

أحدث أقدم