चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्‍ड) 


चंडीगढ़ कायस्थ सभा और  नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी (एनकेएसी ) ने संयुक्त रूप से कायस्थ परिवार के बाल प्रतिभाओं के बीच राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन गीत - संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है, सफलता पूर्वक राष्ट्रीय स्तर पर राज्य वार हो रही यह प्रतियोगिता अपने दशमे पड़ाव पर चंडीगढ़ में होने जा रही है जिसमे पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कायस्थ परिवार के बाल प्रतिभाओं को अपने गायकी का हुनर दिखाने का मौका ऑन लाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। यह प्रतियोगिता बिलकुल निःशुल्क है। 


इस प्रतियोगिता में 25 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है इसके लिए प्रतिभागियों को अपनी गायकी का तीन मिनट का वीडियो बनाकर 9815625253 (श्री मनीष निगम, स्टेट कोऑर्डिनेटर ) पर भेजना होगा। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post