चंडीगढ़, (प्रवेश फरण्‍ड)

चंडीगढ़ के युवा उद्यमी रोहित शर्मा को पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन का महासचिव बनाया गया है। रोहित शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए प्रैजीडैंट सुधीर शर्मा को धन्यवाद किया है। रोहित शर्मा एक युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र से ही कई सफल रोजगार मेलों का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के कई युवाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे दी गई है, उसे मैं पूरी तरह से निभाने के लिए तैयार हूं व बिलिंग एडवैंचर पैराग्लाइडिंग को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए देश, विदेश व हिमाचल में हर संभव प्रयास करूंगा। 

वहीं एसोसिएशन के प्रैजीडैंट सुधीर शर्मा का कहना है कि अप्रैल और मई माह प्रतियोगिता के लिए अनुकूल रहते हैं। एसोसिएशन ने अभी से प्री-वल्र्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटन विभाग से पंजीकृत और एडवैंचर और एयरो स्पोट्र्स से मान्यता प्राप्त संस्था बिलिंग एडवैंचर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन पहले सफल प्रतियोगिताएं करवा चुकी हैं। घाटी में अक्तूबर माह का समय बड़े स्तर की प्रतियोगिता के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडर पायलट बड़ी संख्या में अक्तूबर में घाटी में दस्तक देते हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर रोहित शर्मा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की महासचिव के पद की तैनाती से एसोसिएशन को मजबूती व नई ऊर्जा का संचार मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post