चंडीगढ़, (प्रवेश फरण्ड)
हरियाणा कैडर की आईपीएस मनीषा चौधरी चंडीगढ़ की सिक्योरिटी और ट्रैफिक की एसएसपी नियुक्त की गई हैं। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) की तरफ से मंगलवार को ये निर्देश जारी किए गए हैं। 2011 बैच की आईपीएस मनीषा चौधरी के हरियाणा से एजीएमयूटी इंटर कैडर को तीन साल के लिए मंजूरी देते हुए ये निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत उन्हें रिलीव किया जाए, ताकि वे जल्द से जल्द यूटी चंडीगढ़ में एसएसपी सिक्योरिटी व ट्रैफिक के पद पर जॉइन कर सकें। इससे पहले 2006 बैच के आईपीएस शशांक आनंद को तीन साल का टेन्योर पूरा होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने 29 जुलाई को रिलीव किया था।
Post a Comment