चंडीगढ़, (प्रवेश फरण्ड)
ब्राइट ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन से. 23 और सकेतड़ी शिव कावड़ संघ के सहयोग से से. 23 की मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें दुकानदारों व उनके कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 48 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। एसोसिएशन के प्रधान नरेश महाजन, महासचिव संजीव अग्रवाल, सतीश बंसल, परमिंदर सिंह, दीपक बतरा, परम कुकरेजा आदि और चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन और उनकी टीम ने यहां आकर रक्तदाताओं को ड्राई फ्रूट्स देकर उनका हौंसला बढ़ाया।
إرسال تعليق