चण्डीगढ़।

 से. 29 स्थित साई बाबा मंदिर में हर साल नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है परन्तु इस बार महामारी के चलते केवल सत्संग का आयोजन होगा। शिरडी साई समाज के महासचिव मुनीश गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सांय 6 बजे की आरती के बाद  रात्रि 12 बजे तक लगातार सत्संग होगा व नववर्ष का आगमन होते ही कैलेंडर एवं प्रसाद वितरण होगा। इससे पूर्व रात आठ बजे से लंगर भंडारा भी बरताया जाएगा। मध्यरात्रि को कैलेंडर एवं प्रसाद वितरण होगा। 


Post a Comment

أحدث أقدم