चंडीगढ़ 

पूर्व जनरल डॉक्टर गुरचरण सिंह लांबा वीएसएम ने आज चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के हॉस्टल का दौरा किया वह पंजाब के युवाओं को सेना में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं को   *विदेशां नूं नहीं -देशां नूं चलो* पर अमल करने को कहा , उन्होंने ने कहा कि अब तो पंजाब के किसानों ने पूरे देश व विश्व कोअपनी ताकत दिखा दी है , जनरल लाम्बा ने बताया की चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी द्वारा हर वर्ष एन डी ए की तैयारी के लिए दसवीं पास युवाओं का एंट्रेंस एग्जाम कराती है ,जो कि इस बार 26 जनवरी को हो रहा है  , उन्होंने पंजाब के सभी दसवीं पास युवाओं का आह्वान किया कि   भारतीय सेना में कैरियर के शानदार अवसर है और  यदि आप सेना में जाना चाहते है तो किसी भी सहयोग के लिए चंडीगढ़ डिफेंस एकडेमी की हेल्पलाइन 98155 45351 पर मिस्ड कॉल करें।

Post a Comment

أحدث أقدم