चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्‍ड) 


शिव सेना, चंडीगढ़ ने सोमवार को धनास वार्ड के लिए सोनू जैसवाल को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया है। धनास के पार्टी कार्यालय में शिव सेना, चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत तथा यूवा संगठक राहुल मेहता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से सोनू जैसवाल को यूवा सेना, धनास वार्ड से अध्यक्ष चुना गया।  इस अवसर पर सोनू जैसवाल के सैकड़ों समर्थकों ने भी यूवा सेना का दामन थामा। जिनमें शुभम कुमार, अमन, सोनू राम, रवि कुमार आकाशदीप, सन्नी शर्मा, बिरजू, राजू सिंह बाजवा व अन्य समर्थकों के नाम शामिल हैं।

इस मौके पर परमजीत सिंह राजपूत ने उन्हें सरोपा पहना कर सम्मानित किया और कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू कर्मनिष्ठ व मेहनती है तथा उनके द्वारा बीते वर्षो में धनास में किए गये सामाजिक कार्यो से लोग परिचित है तथा कोई भी काम को मेहनत के साथ प्रभावशाली ढंग करते हैं।


इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू जैसवाल ने कहा कि वे धनास के ही स्थानीय निवासी है तथा इस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धनास के लोगों को विकास कार्यो के नाम से ठगा है। इससे पहले कांग्रेस ने यहां पर लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया। जो आधारभूत सुविधाएं धनास के निवासियों को मिलनी चाहिए थी उनसे वे सभी वंचित है। उन्होंने कहा कि शिव सेना की यूवा सेना में शामिल होकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि शहर में शिव सेना का मुख्य उदेश्य सामाजिक कार्यो को करना तथा लोगों को उनके विभिन्न समस्याओं से उभारकर एक बेहतरीन समाज की स्थापना करना है। शिव सेना, चंडीगढ़ लोगों के हितों के लिए आवाज उठाती है इसलिए आज लोगों का विश्वास भाजपा और कांग्रेस पार्टी से उठता जा रहा है। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा, संगठन मंत्री मनोज शुक्ला, सचिव बॉबी मेहता, एमपी चौहान, कामगार सेना के उपाध्यक्ष निक्कू खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post