- जनता के काम नहीं करवा सकते तो छोड़ दे सत्ता: राजपूत
- भाजपा चंडीगढ़ की जनता को बेवकूफ़ बनाना बन्द करे: शिवसेना, चंडीगढ़
चंडीगढ़ जिसकी सरकार चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक है उस भाजपा की सरकार में सरकारी अफसर जनता के मकानों की तोडफ़ोड कर रहे है और भाजपा नेता धरने पर बैठे है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। यह कहना है शिवसेना चंडीगढ़ के प्रदेश प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत का।
परमजीत सिंह राजपूत ने जारी एक बयान में भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चंडीगढ़ में भाजपा की मेयर, भाजपा की सांसद एवं केंद्र में 56 इंच सीना लिए भाजपा की सरकार अफसरों के कंधे पर बंदूक रख कर भोलीभाली जनता के घरों को गिरवा रही है। परमजीत राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा इंद्रा कॉलोनी में मकान गिरवा दिया जाता है और भाजपा के नेता धरना देकर लोगों को उनके साथ होने का दावा करती है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हुँ, की जब सत्ता में आप खुद बैठे है, तो जनता के साथ यह अन्याय क्यों हो रहा है। क्या सरकारी अमला आप के आदेशों को नहीं मानता या फिर आप जनता के कामों को करवाने की काबलियत नहीं रखते। अगर भाजपा से सत्ता नहीं संभल रही तो अपने पदों जल्द इस्तीफ़े दे दें।
परमजीत राजपूत ने कहा कि भाजपा चंडीगढ़ की जनता को बेवकूफ़ समझना बन्द करें । उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने भाजपा के खिलाफ ही धरना देकर बड़ा कमाल किया है। भाजपा जिस हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ धरना दे रही है। उस हाउसिंग बोर्ड में भाजपा के कितने नेता अधिकारी बन कर बैठे हुए है। भाजपा पहले तो खुद मकान गिरवाती है फिर उसी के खिलाफ लोगों के बीच जा कर धरने देनी की नौटंकी करती है। प्रेम कौशिक, हरवंश राय एवम गर्ग जो चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेतायों में से है और इसके साथ ही वे तीनों हाउसिंग बोर्ड के नॉमिनेटेड डायरेक्टर भी है तो उनकी अनुमति के बिना कैसे यह मकान गिराए जा सकते है। इसके साथ ही शिवसेना, चंडीगढ़ के प्रदेश प्रमुख ने कहा कि जब मुम्बई में नगर निगम ने एक अभिनेत्री का मकान गिरा था जो कि पूरी तरह से कानून को ताक पर रख कर बनाया गया था तब तो अनुपम खेर सांसद किरण खेर चंडीगढ़ से ले कर मुम्बई तक के भाजपा नेताओं ने बड़े बड़े बयान दिए, बड़े बड़े धरने लागए थे अब मैं पूछना चाहता हँु की सांसद खेर उनके पति अनुपम खेर कुछ बोलेगे की या फिर उन्हें साप सूंघ गया है इसके साथ ही कल शिवसेना इंद्रा कॉलोनी के लोगो के साथ संपर्क करेगी और कल 12 से 1 के बीच मैं इंद्रा कॉलोनी में भाजपा की दोगली नीति एवम हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ धरना देगी।
भाजपा को यह सोचना चाहिये की देश के प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक संकल्प रखा था कि 2022 तक देशवाशियों को अपने अपने मकान दिए जाएंगे, पर मकान देना तो दूर की बात है। जिन लोगो ने अपनी मेहनत से जो मकान बनाये है उन्हें भाजपा ही गिरवा रही है । शिवसेना ने चंडीगढ़वासियों से अपील की इन सभी लोगो के खिलाफ इक_ा होना पड़ेगा और सडक़ ों पर उतरना पड़ेगा । हाउसिंग बोर्ड जो भाजपा की चाल चल रही है उसने पहले पानी के बिल बढ़ा कर आम जनता पर बोझ डाला और अब तो लोगो को उनके मकानों से ही दूर कर रही है।
Post a Comment