•  सरकार अगर बिजली चोरी के ख़िलाफ़ इतनी मुश्तैद तो अकाली व कांग्रेस या को के ख़िलाफ़ करें कार्रवाई
  •  देश में सबसे महंगी बिजली देने वाले कैप्टन अभी भी खाली खाना खजाना आम जनता से भरने पर उतारू




चंडीगढ़


आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं से ₹7000 वसूली करने के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी हेडक्वॉर्टर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता व सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अपना चुनावी खर्च निकालने के लिए जनता को बिजली चोर बताकर उनसे ₹7000 की ठगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि बिजली चोरी रोकने के नाम पर कैप्टन और पावरकॉम कंपनी मिलकर एक सुनियोजित रणनीति के तहत जनता से पैसा वसूलने का काम कर रहे हैं जबकि अकाली सरकार व उसके बाद अकाली व कांग्रेसी नेताओं की तरफ बिजली विभाग के लाखों रुपए बकाया पड़े हैं।

अरोड़ा ने कहा कि जब पहले से ही सबके घर में मीटर लगा हुआ है तो इस महामारी के समय में स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जनता पर ₹7000 का बोझ डालना की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण ही आज पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली पंजाब में है। कैप्टन अमरिंदर ने चुनाव से पहले राज्य में सरकार बनाने के बाद अकाली दल की तरफ प्राइवेट कंपनियों के साथ किए गए समझौते को रद्द करके उन पर व्हाइट पेपर जारी करने की बात कही थी परन्तु सरकार बनाने के बाद कैप्टन इन सब चीज़ों को भूल गए हैं।

अरोड़ा ने सवालिया लहजे में आगे कहा, सरकार के पास बिजली चोरी के कोई आधिकारिक आंकड़े नहीं है, तो बिना डाटा और सबूत के बिजली चोरी रोकने के नाम पर पावर कॉम कंपनी को कैप्टन ने जनता से 280 करोड़ रुपए वसूलने का ठेका कैसे दे दिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन को पता चल गया है कि अगले चुनाव में जनता उन्हें नकार देगी इसीलिए उन्होंने अब वोट मांगने के बदले जनता को लूटने का धंधा शुरू कर दिया है

अरोड़ा ने कहा कि सूबे में माफिया राज का बोलबाला चल रहा है इसीलिए मुख्यमंत्री व उनके कैबिनेट मंत्री हर तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कैप्टन ने चुनाव से पहले किए अपने वादों से मुकरते हुए पंजाब के लोगों को और मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने ने कहा कि एक तरफ पंजाब जैसा राज्य जो स्वयं अपनी बिजली बनाता है पूरे देश में सबसे महंगी बिजली बेच रहा है जबकि दिल्ली जो दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर भी अपने लोगों को मुफ्त में बिजली प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को केजरीवाल सरकार से सीख लेते हुए पंजाब के लोगों को महंगाई भ्रष्टाचार व कालाबाजारी से राहत देनी चाहिए।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post