•  आम आदमी पार्टी के परिवार में हुई वृद्धि, कई बड़े नेता ‘आप’ में हुए शामिल
  • गुरदासपुर के पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव गुरदीप सिंह रंधावा अपने साथियों समेत ‘आप’ में हुए शामिल




चंडीगढ़ 


आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब के लोगों के लिए किए जा रहे कामों से पार्टी का क़ाफिला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा बल मिला जब पंजाब के आधा दर्जन से अधिक बड़ी सख्शियतों ने ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान कर दिया। आज यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश इंचार्ज और दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह की हाजिरी में माझा क्षेत्र से कई बड़े नेता ‘आप’ में शामिल हुए। प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस पार्टी की लोक विरोधी नीतियों से तंग आ कर जिला गुरदासपुर से कांग्रेस के पूर्व जिला महा सचिव गुरदीप सिंह रंधावा, अमृतसर जिले के पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकील मनिन्दर सिंह बाजवा और मोहाली क्षेत्र से सम्बन्धित समाज सेवी और पूर्व सीनियर मेडिकल अफसर डाक्टर दलेर सिंह मुलतानी ने अपने साथियों समेत ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके गुरदासपुर जिले से महेन्दर सिंह खुशहालपुर पूर्व डायरैक्टर लाईनमार बैंक डेरा बाबा नानक, राजू मसीह शाहपुर डायरैक्टर मार्केट समिति डेरा बाबा नानक, परमिंदर सिंह रंधावा, रमेश सिंह पड्डा, मनप्रीत सिंह पड्डा, हरी सिंह पड्डा, अमनदीप सिंह पड्डा ने भी ‘आप’ में शामिल होने का ऐलान किया। 

इस मौके मोहाली जिला से सेहत क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले डाक्टर दलेर सिंह मुलतानी ने भी ‘आप’ की लोक समर्थकी नीतियों के साथ सहमति प्रकट करते हुए पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। डाक्टर मुलतानी सेहत सुविधाओं को लेकर बड़े मुद्दे उठाते रहे हैं। उनकी ओर से पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय कई बड़े मुद्दों को उठाते हुए सरकारी नीतियों का पर्दाफाश किया। 

पार्टी में शामिल हुए समूह नेताओं ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जि़म्मेदारी दी जाएगी उसे तनदेही के साथ निभाते हुए पार्टी को मज़बूत किया जाएगा।

इस मौके पार्टी के इंचार्ज जरनैल सिंह ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत करते कहा कि आम आदमी पार्टी की लोक समर्थकी नीतियों के कारण ही आज प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी का कद ऊंचा हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक नए पंजाब के निर्माण करने के लिए जो लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें हैं, पार्टी उन पर खरी उतरेगी। 

इस मौके पार्टी के महा सचिव हरचंद सिंह बरसट, प्रदेश खजांची नीना मित्तल, मोहाली जिले से पूर्व जज जोरा सिंह, गुरदासपुर जिला से यूथ नेता रणजीत सिंह संधू, प्रभजोत कौर आदि उपस्थित थे।  

Post a Comment

أحدث أقدم