• - किसान आंदोलन में शहीद हो चुके किसानों को मौन धार कर भेंट की श्रद्धांजलि
  • - परिवार में बेटियों का अपना अलग ही महत्व होता है : एडवोकेट कंवरबीर सिंह सिद्धू 
  • - देश की आजादी के बाद सब से बड़ा आंदोलन साबित हुआ है किसानी संघर्ष : डा. योगराज 


  • मोहाली  































मोहाली प्रैस क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बेटियों की लोहड़ी मेला’ पूरी शानो-शौकत के साथ मनाया गया। प्रसिद्ध पंजाबी गायकों, गुरक्रिपाल सूरापुरी, सतविन्दर बुग्गा, एकम सिंह, अमर सैंहबी, सुखप्रीत कौर, बलदेव काकड़ी और पंजाबी फिल्मों की प्ले-बैक सिंगर व ‘लौंग-इलायची फेम’ मन्नत नूर ने अपनी सुरीली आवाज में मक्खनी साउंड की मनमोहक धुनों पर गीतों की प्रस्तुती के साथ मेले को शिखर पर पहुँचा दिया। 

मेले का अगाज किसानी संघर्ष में शहादत का जाम पी चुके किसानों को एक मिनट का मौन धार कर श्रद्धांजलि भेंट की गई और संघर्ष की जीत की कामना की गई। इस मौके एडवोकेट कंवरबीर सिंह सिद्धु, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज, जिला परिषद मोहाली की चेेयरपर्सन जसविन्दर कौर दुराली और ब्रिगेडियर (रिटा.) राजिन्दर सिंह काहलों और गुरध्यान सिंह ने भी हाजिरी भरी। एडवोकेट सिद्धू ने कल्ब द्वारा बेटियों की लोहड़ी कार्यक्रम करवाने की परंपरा की प्रशंसा की और कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से कल्ब की माली सहायता करवाने का भी विश्वास दिया गया। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. योगराज ने कहा कि मोहाली प्रैस क्लब की से बेटियों की लोहड़ी मनाने के लिए अपने विरसे को संभाल का मील पत्थर बताया। उन्होंने दिल्ली में किसानों के सफल धरने को आजादी के बाद सब से बड़ा आंदोलन बताया और कहा कि इस के साथ भारत के किसानों की जीत यकीनी होगी। 


इस मौके गत वर्ष कल्ब सदस्यों के परिवार में शामिल हुई नव-जन्मी बेटियों को सम्मानित भी किया गया। डा. योगराज और एडवोकेट कंवरबीर सिंह सिद्धू ने सांझे तौर पर मोहाली प्रैस क्लब का कैलंडर और सोवीनार भी रिलीज़ किया गया। उन्होंने कलाकारों को लोई और सम्मान चिन्ह भेंट कर के सम्मानित भी किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए कल्ब के प्रधान गुरजीत सिंह बिल्ला और जर्नल सैक्रेटरी हरबंस सिंह बागड़ी ने बताया कि बेटियों की लोहड़ी बालने की रस्म समाज सेवी मैडम जगजीत कौर काहलों और श्रीमती बलजीत कौर सीनियर मीत मित्र प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी ने निभाई और बच्चों को लोहड़ी की बधाई दी। कार्यक्रम का आगाज सुरों के जादूगर बलदेव काकड़ी ने धार्मिक गीत गा कर की। जस्स रिकार्डस की पेशकश सुखप्रीत कौर, नौजवान गायक एकम सिंह, अमर सैंहबी ने अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया। गायिका मन्नत नूर, सतविन्दर बुग्गा ने अपने गीतों से दर्शकों को नाचने लगा दिया। अंत में नौजवान गायक गुरक्रिपाल सिंह सूरापुरी ने बोलियां डाल कर दर्शकों को नाचने लगा दिया। मेले में स्टेज सैक्रेटरी की भूमिका इकबाल गुन्नोमाजरा द्वारा बाखूबी निभाई गई। उन्होंने अपनी शायरी के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post