चंडीगढ़ 

रामभक्त देश भर में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु जन संपर्क महाभियान जागरूकता के लिए प्रभातफेरियां निकाल रहें हैं। इसके तहत चण्डीगढ़ में भी शहर में विभिन्न जगहों में ये अभियान चलाया गया। आज इस सिलसिले में बापूधाम व से. 28 में प्रभात फेरियां निकालीं जिसमें बच्चों व बुजुर्गों समेत सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और आम जन से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग का आह्वान किया। जनसंपर्क महाभियान के अनुसार अनुदान कूपन या ऑनलाइन माध्यम द्वारा किया जा सकेगा। निधि संग्रह सहयोग के लिए राम भक्त 15 जनवरी से 27 फरवरी तक घर-घर जा कर या ऑनलाइन माध्यम से चण्डीगढ़ निवासियों से योगदान लिया जाएगा। जमा की गई राशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अकाउंट में जमा या ऑनलाइन पेटीएम, भीम, गूगल पे, फ़ोन पे आदि  द्वारा ली जाएगी। रामभक्तों ने बताया कि उन्हें अपेक्षा है कि जन-जन का व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार सहयोग मिलेगा जिससे अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post