'आप' अन्नदाताओं के साथ है, हमें सरकार से सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं - हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड )
कैप्टन सरकार द्वारा बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने और कांग्रेस तथा आप नेताओं की सुरक्षा पर पुनर्विचार के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पंजाब सरकार से सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह को ऐसा महसूस होता है कि कांग्रेस के नेताओं को ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है तो वे आप नेताओं की सुरक्षा हटाकर अपने नेताओं की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं। कैप्टन के इस कदम से यह साबित होता है कि आम आदमी का गुस्सा उनकी सरकार और बीजेपी दोनों के खिलाफ है और कभी भी इनके नेताओं को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।
पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों, मजदूरों छोटे और मझोले व्यापारियों के साथ खड़ी रही है इसलिए उसे अन्नदाताओं से कोई खतरा और डर नहीं है। आप किसानों के साथ उनके इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हमें पंजाब सरकार की सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। चीमा ने कहा कि आज पंजाब की जनता कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल की घटिया और लोगों को डराने वाली राजनीति से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि आज जब जनता इनकी घटिया राजनीति को समझ चुकी है, तो अब इनको जनता से ही खतरा महसूस होने लगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की जनता - विरोधी नीतियों के कारण ही आज लोग सडक़ों पर आंदोलन कर रहे हैं।
चीमा ने सवालिया लहजे में कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन को शांत करने के लिए एक बार भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बात करने की कोशिश नहीं की, बल्कि इसके बदले वे बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं। क्या अमरिंदर सिंह बीजेपी की बी-टीम की तरह अभिनय नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि नेताओं को सुरक्षा देने के बदले कैप्टन सरकार को किसानों, मजदूरों, छोटे तथा मझोले कारोबारियों को सुरक्षा की गारंटी देना चाहिए।
चीमा ने आगे कहा कि कैप्टन सरकार बीजेपी नेताओं को सुरक्षा देने में लगी है और बीजेपी किसान आंदोलन को दबाने के लिए धरने पर बैठे किसानों के खिलाफ उल्टा प्रचार करने में लगी है। उन्होंने कहा कि आज किसान अपने वजूद को बचाने के लिए इस जानलेवा ठंड में संघर्ष कर रहे हैं और कैप्टन सरकार किसानों के हाथ थामने के बदले मोदी सरकार का चुपके से समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अपने बेटे को ईडी के छापे से बचाने के लिए मोदी सरकार के साथ किसानों का समझौता कर लिया है। चीमा ने कहा कि कैप्टन सरकार को तुरंत बीजेपी के उन नेताओं पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए जो किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए उनके खिलाफ झूठ और नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी और कांग्रेस की किसानों को कमजोर करने वाली नीति कभी सफल नहीं हो पाएगी। आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है और आगे भी हर मोड़ पर उनके साथ मिलकर संघर्ष करेगी।
Post a Comment