चंडीगढ़।  


चंडीगढ़ में अब बोनसाई पार्क भी होगा। इसको चंडीगढ़ प्रशासन का फाॅरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट डेवलप करेगा। सांरगपुर स्थित बॉटेनिकल गार्डन में इस खास तरह के पार्क को डेवलप किया जाएगा। इस नए साल में इस पार्क को लेकर काम पूरा हो पाएगा। अफसरों के मुताबिक अलग-अलग प्रजातियों के पौधे यहां पर अलग-अलग डिविजन में लगाए जाएंगे।


इनमें आम, पीपल, बरगद जैसे बड़े पेड़ों को छोटे आकार में लोग यहां पर देख सकेंगे। इससे लोगों को भी बोनसाई पौधों को किस तरह से उगाया जाता है इसको लेकर भी यहां पर सीखने को मिलेगा। बोनसाई पेड़ लगाने की कला हजारों साल पुरानी है। इस कला का संबंध जापान से है। जापानी भाषा में बोनसाई का मतलब “बौने पौधे”, जिसमें पौधों को छोटे आकार में ही आकर्षक रूप दिया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post