- -किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बिट्टू का विरोध 'आम आदमी' ने किया है, ‘आम आदमी पार्टी’ ने नहीं : राघव चड्ढा
- -आरटीआई के जरिए मोदी-कैप्टन मैच फिक्सिंग का हुआ खुलासा
- - बिट्टू ने आंदोलनकारी किसानों को भडक़ाया: अनमोल गगन मान
- - कैप्टन के इशारे पर रवनीत बिट्टू ने आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगाए - अनमोल गगन मान
- - कैप्टन ने अपनी पूरी टीम को 'आप' के खिलाफ बयान देने का दिया है निर्देश
- - विरोध के लिए कांग्रेस पार्टी और रवनीत बिट्टू जिम्मेदार
चंडीगढ़ (प्रवेश फरंड)
आम आदमी पार्टी ने रविवार को कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू के खिलाफ हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद बिट्टू द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कैप्टन द्वारा काले कानूनों के बारे में फैलाए जा रहे झूठ के कारण ही किसान आज कांग्रेस के खिलाफ हो रहे हैं और उनके नेताओं का विरोध कर रहे हैं। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा और यूथ विंग के सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान ने कहा कि किसान संसद में रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध केवल इसलिए किया गया क्योंकि उन्होने किसानों के खिलाफ बयान दिए थे। बिट्टू ने सोची समझी साजिश के तहत पहले किसानो को क्रोधित करने के लिए किसानों के खिलाफ बयान दिए और बाद में उनके साथ शामिल हुए ताकि किसान किसी तरह काबू से बाहर हो जाएं। उन्होंने कहा कि जब किसानों द्वारा उनका विरोध किया गया, तो उन्होंने आम आदमी पार्टी को दोष देना शुरू कर दिया। लेकिन बिट्टू को यह समझना चाहिए कि उनका विरोध आम आदमी ने किया है, आम आदमी पार्टी ने नहीं।
उन्होंने कहा कि जब आरटीआई से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया तो कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी को दोषी ठहराने में लग गए हैं। इसी एजेंडे के तहत बिट्टू ने किसानों द्वारा किए गए विरोध को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ दिया। आप नेताओं ने स्पष्ट किया कि रवनीत बिट्टू के साथ हुई घटना में आम आदमी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। जिन्होंने उनका विरोध किया है वे पंजाब के आमलोग और किसान हैं। आंदोलन में जो भी गतिविधियां हो रही है वह किसानों के निर्णय के अनुसार ही हो रही है। आप नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार से मिलीभगत कर बिट्टू और उनकी पार्टी किसान आंदोलन को कमजोर करने की नीयत से ऐसा कर रही है ।
उन्होंने कहा, हम मीडिया और पंजाब के लोगों को पहले दिन से ही बताते आ रहे हैं कि कैप्टन और मोदी दोनों मिले हुए हैं। रविवार को हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरटीआई दस्तावेज के साथ कैप्टन और मोदी की मिलीभगत का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने पुत्रमोह के कारण पूरे पंजाब को मोदी को सौंप दिया और फिर पंजाब के लोगों को विभिन्न तरीकों से गुमराह करने की साजिश रची। अब जब पंजाब के लोग कैप्टन और मोदी के आपसी गठबंधन को पूरी तरह समझ गए हैं तो वे अब लोगों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू ने घटने वाले पूरे दिन कुछ नहीं कहा परंतु जब कल आम आदमी पार्टी ने कैप्टन और मोदी की मिलीभगत का खुलासा आरटीआई के दस्तावेजों के साथ किया तो कैप्टन के कहने पर रवनीत बिट्टू आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने उन पर हमला करवाया है।
राघव चड्ढा ने कहा कि हम कैप्टन और उनकी कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करवाना चाहते हैं कि इस हमले में ‘आप’ का कोई लेने-देने नहीं है। उन्होंने कहा कि कल जो हुआ उसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह खुद कांग्रेस पार्टी, रवनीत बिट्टू और कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं। रवनीत बिट्टू ने कुछ दिन पहले बेशर्मी की हदें पार करते हुए किसान आंदोलन के खिलाफ झूठे बयान दिए इसीलिए उनके साथ ऐसी घटना हुई।
उन्होंने कहा कि लोग अब जान चुके हैं कि कैप्टन सरकार एक झूठी सरकार है। जनता अब जान गई है कि कैप्टन न कांग्रेस के हैं, न पंजाब की जनता के हैं, बल्कि वे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री है। जब आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा किया तो कैप्टन ने अपनी पार्टी के लोगों को आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयान देने के काम पर लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से ही किसानों के हित में बोलती आ रही है, बॉर्डर पर बैठे किसानों की सेवादार बनकर सेवा कर रही है और किसानों की हर संभव मदद कर रही है। पंजाब के इस भाजपाई मुख्यमंत्री को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है, इसीलिए बेशर्मी की हदें पार कर आम आदमी पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
إرسال تعليق