'देश एक  और स्वरुप अनेक' - इसी भाव और तथ्य को चरितार्थ किया क्लियोपैट्रा  के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने जिन्होने देशभक्ति और रिपब्लिक डे की स्पिरिट को अपनी कला के माध्यम से अनूठे तरीके से  प्रस्तुत किया. मौका था रिपब्लिक डे के अवसर पर क्रिएटिविटी के कम्पटीशन का और इस मौके पर  सभी प्रतिभाशाली और ब्राइट छात्रों ने तिरंगे के रंगो को अपनी कला में उतारते हुए भारत के विभिन्न रीजंस में साल २००१ के दौरान प्रचलित रहने वाले लुक्स को शोकेस किया । मेकअप, हेयर स्टाइल , नेल आर्ट, फैशन स्टाइलिंग के क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन देने के लिए स्टूडेंट्स ने इस कम्पटीशन में  चंड़ीगड़, पंचकूला और मोहाली से भाग लिया। बहुत से स्टूडेंट्स ने  ऑनलाइन रहते हुए भी कम्पटीशन में हिस्सा लिया और इसका दायरा बढ़ाया।    

देशभक्ति और प्रेम के रंगों में सरोबार इस प्रतियोगिता में TRICOLOURS को ही प्रचुरता से इस्तेमाल किया गया साथ ही इसकी ख़ूबसूरती को उभारने  के लिए कम्प्लीमेंटरी शेड्स, शिम्मर, गोल्ड और सिल्वर पिग्मेंट का भी खूबसूरत इस्तेमाल किया गया । सभी छात्रों को कम्पटीशन के लिए एक घंटे का समय दिया गया था और साथ ही दिए गए थे मेकअप पैलेट से ५ कलर्स जिसमें TRICOLOURS मुख्य कलर्स थे ,  इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने रीजनल ब्यूटी के मापदंडो को प्रस्तुत करने के साथ साथ थीम के मुताबिक़ इंद्रधनुष लुक्स, फ्यूज़न लुक्स, रेट्रो लुक्स, बॉलीवुड लुक्स और टेक्नोलॉजी इंस्पायर्ड लुक्स भी प्रस्तुत की। 


मेकअप, हेयर स्टाइल, कपड़ों का चयन और एक्सेसरीज का इस्तेमाल , सभी कुछ छात्रों ने स्वयं निर्धारित किया और उत्साह और पैशन के साथ विभिन MAKEOVERS क्रिएट किये , कम्पटीशन का आयोजन क्लियोपैट्रा की मेकओवर एक्सपर्ट ऋचा अग्गरवाल और ब्यूटी एक्सपर्ट हरवींन कथूरिआ  के तत्वाधान में हुआ।  ऋचा अग्गरवाल के अनुसार, " हम साल २०२१  के उत्सव और सेलिब्रेशन की शुरुआत एक वाइब्रेंट और हैप्पी नोट पर करना चाहते थे और रिपब्लिक डे से अच्छा मौका और कोइ नहीं हो सकता। सभी ने २०२० में बहुत नेगेटिविटी और निराशा देखी है और साल की शुरुआत सभी ने पाजिटिव्  और आशावादी रहते हुए की है।  हमें यह देख कर खुशी है की सभी स्टूडेंट्स ने इस मौके पर देशभक्ति की स्पिरिट में सरोबार होते हुए अपनी कला और रचनात्मकता  के माध्यम से उसे दर्शाया है।  हमने उन्हे रंग और ब्रश दिए और मॉडल्स के फेस को कैनवस बनाते हुए उन्होने ख़ूबसूरती से उनमें अपनी प्रतिभा के रंग भरे।  इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स ने टेक्नोलॉजी इंस्पायर्ड लुक्स भी प्रस्तुत किये और सभी लुक्स क्रिएट करने में मकेवर्स की नयी तकनीक का इस्तेमाल किया , जिनकी साल २०२१ में सौंदर्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।  


Post a Comment

أحدث أقدم