चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड )
खेल भारती, चंण्डीगढ के विभाग संयोजक सुनील दत्त ने पंजाब संस्था के पदाधिकारी नियुक्त किए हैं जिसके तहत त्रिदीप शर्मा एडवोकेट को प्रधान नियुक्त किया गया है जबकि रमेश सहोरे को महासचिव बनाया है। अनिरुद्ध उनियाल कोषाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा जरनैल सिंह व प्रवीण कुमार भांबरी को संरक्षक, योगेश शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान विशाल डंड व मीनाक्षी को उपप्रधान, अक्षय कंसल को सह महामंत्री व जयंत आतरीय को खेल संयोजक नियुक्त किया है। मनदीप थोर, राकेश मलिक (उप निदेशक, पंजाब विश्वविद्यालय) व पूर्वजीत सिंह सदस्य होंगे।
إرسال تعليق