अम्बाला
नशामुक्त अभियान के तहत सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य एवं राज्य समन्वयक अवनीत कुमार ने आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में मास्टर वैलंटिर्यस को नशामुक्त करने बारे मार्गदर्शन किया। यहां पहुंचने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार व उनके स्टाफ के सदस्यों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार ने भी नशामुक्त करने बारे अपने विचार रखे। कार्यक्रम में इस अभियान के तहत जिला में मनोनीत सदस्य जिनमें जिला रैडक्रास सोसायटी से मनोज कुमार सैनी, सुश्री अंजु कश्यप, एमडीएसडी गल्र्ज कालेज की प्राचार्या किरण आंगरा, सुरेश चंद व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।


إرسال تعليق