ख़बरें ऑनलाइन चंडीगढ़
शहर की महिलाओं के हुनर, उनकी क्षमता जज्बे काे सलाम कर करोना काल के दौरान उन द्वारा किये साहसिक व परोपकारी कदमों की आहट सुन ,वाह वोमनिया अवार्ड से एन ए कल्चरल सोसायटी द्वारा सम्मानित किया 40 समाज के हर वर्ग की महिलाओं को , वाह वोमनिया अवार्ड का आयोजन युवा एन जी ओ एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर निखार आनंद का प्रयास रहा व चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा ने उन सभी महिलाओं को अवार्ड दिए व ताउम्र इसी तरह साहस व हिम्मत से समाज सेवा का अविस्मरणीय उदाहरण पेश करते रहने को प्रेरित किया । एन ए कल्चरल सोसायटी की फाउंडर निखार ने बताया कि समाज में काम करने वाली उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं में से 40 को चुनना भी एक मुश्किल कार्य था लेकिन समाज सेविका शैली तनेजा गुर मिलन, डिंपल खन्ना , ज्योति खन्ना , पूजा अरोड़ा, रिया तनेजा व दशप्रीत ने अपने अपने छेत्र में किए गए कारनामों के कारण ये चुनाव आसान बन पाया , गौरतलब है कि एन ए कल्चरल सोसायटी वक्त वक्त पर कल्चरल कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व सामाजिक उत्थान के प्रयासों पर भी सक्रिय रहती है व अपना योगदान देती है
إرسال تعليق