समराला  

पंजाब के सभी शहरों में चाइना की पलास्टिक डोर से कट जाने के कारन जालन्धर और अन्य शहरों में कई बच्चों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला समराला से सामने आया है। प्लास्टिक डोर ने मंगलवार को समराला में एक और मासूम की जान ले ली। समराला के गांव उटालां की पांच वर्षीय मासूम बच्ची दिलप्रीत कौर अपने पिता के साथ बाइक पर रिश्तेदारों के घर से गांव लौट रही थी। वह बाइक पर आगे बैठी थी। अपने गांव के पास पहुंचते ही अचानक उसकी गर्दन में प्लास्टिक डोर फंस गई। 


बच्ची के चिल्लाने पर उसके पिता ने तुरन्त बाइक रोकी और बच्ची को समराला के सिविल अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हए वहां के डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआइ भेज दिया दिया। लेकिन PGI जाते समय उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। दिलप्रीत अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। जालन्धर में भी कई मौते होने के बाद भी खुलेआम चाइना डोर बेची जा रही है। लगातार लोगों की जाने जा रही है।


 

Post a Comment

أحدث أقدم