• ....कहा खट्टर क्यों लोगों को नोदीप कौर से मिलने से रोक रहे हैं, भाजपा सरकार नौदीप कौर के बारे में क्या छिपाने की कोशिश कर रही है

  • ....केन्द्र और राज्यों की भाजपा सरकार बल प्रयोग कर विरोधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज दबा रही है : हरपाल सिंह चीमा

  • .... कहा पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते आम आदमी पार्टी नौदीप कौर और उनके परिवार को हर संभव मदद करेगी


चंडीगढ़, 

आम आदमी पार्टी के नेताओं को करनाल जेल में बंद सामाजिक कार्यकर्ता नौदीप कौर से मिलने से रोके जाने के एक दिन बाद आप नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को नौदीप कौर को रिहा करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा। मंगलवार को आप नेता  हरपाल चीमा, सर्वजीत कौर मनुके और अनमोल गगन मान नौदीप कौर से मिलने करनाल जेल गए थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने से रोक दिया था।


चीमा ने अपने पत्र में कहा है कि नौदीप कौर अपने फैक्ट्रियों के साथियों के अधिकारों के लिए आंदोलन कर रही थी। हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था और पिछले एक महीने से ज्यादा समय से करनाल जेल में रखा हुआ है। उनकी सलामती के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार को करनाल जेल की यात्रा के दौरान, जेल अधिकारियों ने कोविड के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए जेल परिसर में प्रवेश करने से मना कर दिया।उन्होंने हरियाणा के सीएम से सवाल किया कि आखिर क्यों उन्हें इस तरह के घटिया तर्क देकर नौदीप कौर से मिलने से रोका गया?


उन्होंने कहा कि करनाल जेल में आवेदन जमा किए जाने के बावजूद हरियाणा पुलिस यह कह रही थी कि कोविड के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई है। पड़ोसी राज्य के विपक्ष के नेता के रूप में मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लोगों को नौदीप कौर से मिलने से क्यों रोका जा रहा है? क्या हरियाणा सरकार लोगों से कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है? क्या सरकार इस बारे में जानकारी गुप्त रखना चाहती है या कुछ और कारण हैं? चीमा ने आगे कहा कि चाहे जो भी कारण हो, आम आदमी पार्टी नौदीप कौर की तत्काल रिहाई की मांग करती है और आप नेताओं को एक वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में जेल में उनसे मिलने की अनुमति दी जाए।


उन्होंने कहा कि पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में आप नौदीप कौर और उनके परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगी। चीमा ने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी प्रकार के विरोध और कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि नौदीप कौर का एकमात्र अपराध यह था कि वह कारखाने के मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों और कार्यकर्ताओं के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी और हर मौके पर उनके साथ खड़ी रहेगी।

 

Post a Comment

أحدث أقدم