कैप्टन अमरिंदर से इस्तीफे की मांग की  पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी ने , आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया  पार्टी  के पदाधिकारियों ने ।

पार्टी के प्रधान गुरकिरपाल मान ने कैप्टन अमरिंदर पर भड़कते हुए कहा कि एक तरफ तो केंद्रीय सरकार लखा सिधाना को ढूंढ रही है दूसरी ओर पंजाब सरकार ने कैसे सिधाना को सूबे में विशाल रैली की इजाजत दे दी , यह तो पूरी तरह सरकारी तंत्र का फेलियर है। पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी डेमोक्रेटिक तंत्र की वकालत करती है लेकिन ऐसे अलोकतांत्रिक घटनाओं को  सूबे में होने देना पंजाब सरकार की बेबसी जाहिर करता है; 

यदि सूबा सरकार चाहे तो कोई भी वांछित तो क्या ,कोई भी इतनी बड़ी रैली कैसे संबोधित कर सकता है और वो भी स्टेज से खुलेआम सरकार को कैसे   ललकार  कर सकता है। पंजाब एक शांतिप्रिय सूबा है , बठिंडा रैली कांग्रेस पार्टी की शह पर ही हुई व कांग्रेस पार्टी ही इसकी जिम्मेदार है , हमारी पार्टी डेमोक्रेसी व शांति व हमारे युथ की वेलफेयर चाहते हैं । हम पंजाब के  युथ  को शांतिप्रिय तरीके से अपराधियों से दूर रहें व शांतिपूर्ण जीवन यापन करें व कांग्रेस की गुंडागर्दी से बचें। आज का युवा आपराधिक तत्वों की कठपुतली न बने


Post a Comment

أحدث أقدم