शिवसेना हिन्दुस्तान की तरफ से चङीगढ में पंजाब राज्य सचिव एवं चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में सेक्टर 17, के प्लाजा मे 14 फरवरी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमे पुलवामा हमले में देश के शहीद हुए वीर सपूतों को दीए और मोमबत्तियां जलाकर और राष्ट्रीय गान करके श्रृद्धांजलि दी गई। इसके इलावा शहीदों की याद मे सभी ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए नमन किया। इस अवसर पर बोलते हुए अजय सिंह चौहान ने कहा कि भारत सरकार ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को जो मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता करने का वादा किया था उसको सरकार भूल चुकी है। शाहिद हुए सैनिकों के परिवार सरकार की मदद का दो साल बीत जाने के बाद भी इंतज़ार कर रहे है।


मैं देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध करता हूं कि बिना किसी विलंब के देश के लिए अपने प्राणों को न्योशावर करने वाले अमर जवानों के परिवार को सुध भी लें। देश के नौजवानों को कहा कि इस दिवस को मातृ पिता दिवस के रूप मे मनाएंऔर इस विदेशी त्यौहार को छोड़ कर भारतीय संस्कृति को अपनाएं और भारत का गौरव बढ़ाएं।  


चङीगढ उप प्रमुख ङा राज कुमार वर्मा,चङीगढ उप प्रमुख  बुध पाल,चङीगढ महा सचिव वीरेन्द्र सिंह विरदी,चङीगढ युवा उप प्रमुख अमित अटवाल,संगठन मंत्री गोकुल चंद, वाङ प्रमुख सैक्टर 25 से बलविंदर मलिक,मलोया कॉलोनी के प्रमुख सुखबीर,वाङ नं 24 के उप प्रमुख ओम फिरोज राजपुत वाङ नं 13के प्रमुख राज कुमार पारचे,शिव जयसवाल,सुरेन्द्र वर्मा,पप्पू लाल,अश्वनी कनौजिया,सुभम,सोनू,कुलवंत सिंह,अनिल बिडला,पुर्णवाशी,आदि शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post