चंडीगढ़ 


चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव एस. एस तिवारी नें नगर निगम बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहाँ की, विकासनगर मौलीजागरा मे सभी पार्कों मे स्ट्रीट लाईट लग गई ।और जलने भी लग गई। लेकिन स्थानीय भाजपा पार्षद के दबाव मे हाउस नंबर 1451 के सामने वाले पार्क मे अभी तक लाइटें नही जली।

इस संबंधित SDO राजदीप से 50  बार फोन पर वार्तालाप किया गया। लेकिन सिर्फ झूठा आश्वसन ही मिल रहा है।  तिवारी नें आरोप लगाया की ऐसा निगम के अधिकारी भाजपा पार्षद के दबाव मे कर रहे है । क्योंकि मैं खुद भी वही रहता हूँ।और भाजपा के पार्षद ,जहाँ जहाँ भी कॉंग्रेस के नेता एवम कार्यकर्ता है। वहाँ पर भेदभाव करते है। जो कतई कॉंग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। और जल्द ही आने वाले नगर निगम चुनाव मे इसका कॉंग्रेस जवाब देगी।


इसके लिए एस.एस तिवारी के साथ मोहल्ले वालो नें बैठक कर विरोध भी जताया। बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित अरुण कुमार रंजन, जितेंदर कुमार, अजय उपाध्याय, बबलू कुमार, शशिकांत, जनारधन सिंह कुशवाहा, मिठु कुमार, नेहरू लाल,मंजीत कुमार पिंटू, रोहित शुक्ला, राहुल कुमारअनीता देवी, रेनू, संगीता

इत्यादि मोहल्लेवासी शामिल थे। तिवारी नें कहा की अगर 2 दिन के अंदर मे । यहाँ स्ट्रीट लाइटें नही लगती तो कॉंग्रेस कार्यकर्ता।

इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।


Post a Comment

أحدث أقدم