मोहाली
सोहाना पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ते एक गांव में रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची को एक युवक ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। रात तक जब बच्ची घर नहीं लौटी और घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की तो वह गांव चाचू माजरा के सरकारी स्कूल के पास रोते हुए मिली। सोहाना थाना पुलिस ने गांव चाचू माजरा के रहने वाले रंजन साहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोहाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भगवंत सिंह ने बताया कि 12 साल की बच्ची गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। उसकी मां अन्य गांव में सब्जी की दुकान चलाती है। दोनों मां-बेटी गत दिवस सब्जी बेच रही थी तो किसी काम के कारण बच्ची को मां ने घर से कुछ सामान लाने के लिए भेजा तो रास्ते में आरोपी ने बच्ची को किडनैप कर लिया और सरकारी स्कूल के पास ले जाकर दुष्कर्म किया।

Post a Comment