उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर अब तक की सबसे भयावह तस्वीर सामने आई है. यहां चुनाव न लड़ने का दबाव न मानने पर एक सम्भावित प्रत्याशी की बेटी को पहले अगवा कर लिया गया. फिर उसके साथ 4 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया. बाराबंकी पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए भेज दिया है. बाराबंकी जनपद के थाना जैदपुर इलाके के एक गांव में एक लड़की को उस वक्त अगवा कर लिया गया, जब वह पढ़ाई करने के लिए स्कूल जा रही थी. लड़की को रास्ते से अगवा करने के बाद आरोपी चारों युवक लड़की को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर आकर अपने घरवालों को आपबीती बताई. फिर घरवालों ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Post a Comment