चंडीगढ़
चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) 20 और 21 मार्च को दो दिवसीय वर्चुअल स्प्रिंग लिटफेस्ट का आयोजन कर रही है। सीएलएस की चेयरपर्सन और लेखक डॉ। सुमिता मिश्रा ने कहा कि स्प्रिंग लिटफेस्ट सीएलएस की 10 वीं वर्षगांठ वर्ष पर एक नै पहल है, और क्योंकि नवंबर से जनवरी के महीनों में सभी साहित्यिक उत्सवों का आयोजन किया जाता है सीएलएस ने बसंत ऋतू की सुंदरता और प्रेम से भरे इस खूबसूरत समय में साहित्य की सुंदरता को मनाने की कोशिश की है।
उन्होंने ने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव में सलेम कविता सत्र में पहले दिन युवा अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे , और दूसरे दिन एक कवि सम्मेलन रंग और तरंग' का आयोजन किया गया है. लेखक और प्रेरक वक्ता विवेक अत्रे ने कहा कि वसंत रचनात्मकता और नवीकरणीय ऊर्जा का मौसम है। उन्होंने कहा कि किताबों और साहित्य की दुनिया हमें अपने सबसे रचनात्मक पहलुओं में गहराई तक उतरने के लिए प्रेरित करती है। कुछ चुनिंदा लेखकों में अर्शिया सेठी, उत्कर्ष पटेल, थ्रिलर और ऐतिहासिक फिक्शन लेखक सुतापा बसु, सुरभि सरना, अबीर कपूर, सेहर मंसूर, किश्वर देसाई, और विनोद बख्शी शामिल हैं।कवि सम्मलेन को प्रतिष्ठित लेखक और हिंदी कवि माधव कौशिक कवी सम्मलेन का तीन और प्रमुख कवियों के साथ मंच सञ्चालन करेंगे।
स्प्रिंग लिटफेस्ट को YouTube पर CLS चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। (@CLSChandigarh)

إرسال تعليق