चण्डीगढ़ : स्थानीय कांग्रेस के कॉलोनी सेल के प्रधान मुकेश रॉय ने भाजपा पार्षद अनिल दुबे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले तो खुद ही मौली जागरां में मकानों के आगे बानी सीढ़ियों को तोड़ने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को भेजा और फिर क्षेत्र के निवासियों की सहानुभूति लेने के लिए मौलीजागरां थाने को घेरने का ड्रामा किया।


मुकेश राय ने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि देश में प्रधानमंत्री से लेकर पार्षद तक हर जगह भाजपा की सरकार है और चण्डीगढ़ तो सीधे grih मंत्रालय के अंतर्गत आता है, फिर भी आरोप लगाते हैं कि  कि तोड़-फोड़ के लिए अधिकारियों को कांग्रेस ने बुलाया है।

उन्होंने कहा कि शहर की सांसद भाजपा की, नगर निगम में मेयर भाजपा का, पार्षद अनिल दुबे भी भाजपा से है और लोगों को कहरहे हैं कि सब कांग्रेस करवा रही है। मुकेश रॉय ने कहा कि अनिल दुबे को अपनी गलतियों को दूसरों पर डालने की बजाए स्थानीय जनता  के लिए काम करना चाहिए ताकि सता में रहते हुए भी उन्हें इस तरह के प्रदर्शन करने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि अब जनता भाजपा नेताओं की बातों से गुमराह होने वाली नहीं है व जनता को सब पता है कि कौन क्या कर रहा है? इसलिए वे लोगों को गुमराह करने के बजाए उनके हित के लिए काम करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post