चंडीगढ़ 


आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग पंजाबी की एक अहम मीटिंग आज यहां प्रदेश अध्यक्ष डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में उपाध्यक्ष संदीप सिंगला, अनिल ठाकुर, अजय लिबड़ा, महा सचिव शिव कौड़ा, सचिव डा. विजय सिंगला, प्रदीप मलहोत्रा, मनीष अग्रवाल और संयुक्त सचिव रणजोध सिंह ने हिस्सा लिया। 

मीटिंग में पंजाब सरकार की ओर से व्यापारियों पर प्रोफेशनल टैक्स की सख़्त शब्दों में निंदा की। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 2.5 लाख की अमदन पर लगाए गए 200 रुपए प्रति महीना टैक्स से व्यापारियों पर ओर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले समय से कोरोना के चलते व्यापारियों का कारोबार बहुत मंदी से गुजर रहा है। व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर कैप्टन सरकार ने उनकी बाजू पकडऩे की बजाए अन्य बोझ डाल दिए है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पंजाब सरकार सबसे निकम्मी साबित हो रही है, जो लोगों को राहत देने की बजाए उन पर ओर बोझ डाल कर दबा रही है। 

नेताओं ने कहा कि सरकार की ओर से पंजाब में शैलर मालिकों के साथ एक ओर बड़ा धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारदाने के नाते शैलर मालिकों पर ओर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि जो पैसे बारदाने के शैलर मालिकों को दिए जा रहे हैं वह बहुत कम हैं, जब कि बारदाने की क़ीमत उससे कहीं ज़्यादा होती है। इस तरह बारदाने में फ़ालतू पैसे शैलर मालिकों को अपनी ज़ेब से डालने पड़ेंगे। जिस के साथ शैलर मालिकों की माली हालत ओर खऱाब होगी। नेताओं ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों की मांगों को लेकर आने वाले समय में ट्रेड विंग पंजाब की तरफ़ से पंजाब के व्यापारियों को जत्थेबंद किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार है जो अपने व्यापारियों को सहूलतेंं दे रही है तो वह बिना किसी परेशानी से अपना कारोबार कर सकें। व्यापारियों को सस्ती बिजली दी जा रही है, दूसरे टैक्सों से भी राहत दी जा रही है। जिससे कारोबारी अपने पैरों पर खड़े हो सकें। दूसरी ओर पंजाब की कैप्टन सरकार है जो अपनी, तिजौरियां भरने के इरादे से लोगों पर तरह तरह के टैक्स लगा कर उनको लूट रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सबक लेना चाहिए कि सरकार का काम लोगों को सहूलता देना होता है, न कि लोगों पर तरह तरह के टैक्स लगा कर उन को लूटना।   

 

Post a Comment

Previous Post Next Post