• ... कैप्टन अंतरराष्ट्रीय नशे तस्करी केस में अपने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ भी करें कार्रवाई

  • ... अपने सलाहकार अंकित बांसल के नाम पर कैप्टन अब क्यूं हैं चुप

  • ... अकाली की ओर से शुरू किए नशा तस्करी के कारोबार की बागडोर अब कांग्रेसियों के हाथ में



प्रवेश फरंड चंडीगढ़, 

आम आदमी पार्टी ने गुरदीप सिंह राणो के नशे के धंधों में शामिल पुलिस अफसरों को सस्पेंड करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन सरकार को निशाना बनाते कहा कि वह अपने कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के मामले में क्यूं चुप हैं? प्रेस कान्फ्रैंस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनविन्दर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि बीते दिनों हमारी ओर से सरपंच गुरदीप सिंह राणो केस से सम्बन्धित कई अहम खुलासे किए गए थे कि इस मामले में पुलिस के कई अफसर शामिल हैं। जिस पर अब सरकार ने पुलिस अफसरों को सस्पेंड करके हमारी ओर से पेश किए तथ्यों पर मोहर लगा दी है। 

उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली दल ने गुरदीप सिंह राणो वाला पौधा लगाया, जिस को कांग्रेसियों ने सींचा और राणों ने अपने नशे का धंधा दिन प्रति दिन बिना किसी डर के बढ़ाता रहा। उन्होंने कहा कि राणो नशे के धंधे के साथ-साथ लड़कियां भी सप्लाई करने का कारोबार करता रहा है और अफसरों को लड़कियां सप्लाई करके उनको खुश करता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब 5 अफसरों को सस्पेंड किया गया है। जिस में परमराज सिंह उमरानंगल आईपीएस अफसर, बरिन्दर जीत थिंद सहायक कमांडिट, सेवा सिंह मल्ली एसपी फरीदकोट, परमिन्दर सिंह डीएसपी, करण शेर सिंह डीएसपी फतेहगढ़ साहब को सस्पेंड किया जाना सिर्फ खानापूर्ति ही है। उन्होंने मांग की है कि इस काले धंधे में शामिल पुलिस अफसरों को तुरंत नौकरी से बर्खास्त करके जेल भेजा जाए। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन ने पुलिस अफसरों को तो सस्पेंड कर दिया परन्तु अपने नजदीकी कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला जब सामने आया था तो उस समय मुख्यमंत्री के सलाहकार अंकित बांसल का नाम भी सामने आया था, परंतु मुख्यमंत्री ने बांसल के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने की बजाए चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चुनाव से पहले पंजाब से 4 दिनों में नशा खत्म करने की श्री गुटका साहिब को हाथ में पकडकऱ कसम खाई थी, परन्तु मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह नशा खत्म करने में फेल साबित हुए हैं वह अपने निजी जि़म्मेदारी समझते हुए तुरंत मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दें।

 

Post a Comment

أحدث أقدم