चंडीगढ़ (प्रवेश फरंड)

पंजाब में निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना के नाम पर किए जा रहे घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि अधिकारियों की सहमति के बिना सरकारी खजाने से पैसा निकालना असंभव है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में आप नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जलंधर, होशियारपुर और कपूरथला में सतर्कता विभाग की जांच में पता चला कि गरीबों के इलाज के नाम पर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। किसी भी निजी संस्था को सत्ताधारी दल के नेताओं के सहयोग के बिना करोड़ों रुपये का गबन करने की हिम्मत नहीं है। अभी तो केवल तीन जिलों में 10 अस्पतालों द्वारा घपला करने का मामला सामने आया है। यदि पंजाब भर के अस्पतालों की जांच की गई तो सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाले का उजागर होगा। चीमा ने मांग की कि पंजाब सरकार इसमें शामिल नेताओं के नाम उजागर करे और जिन अस्पतालों ने इस तरह के घोटाले किए हैं, उन्हें सील किया जाए।

 उन्होंने कहा कि बादल दल द्वारा शुरू किए गए माफिया शासन को अब कैप्टन सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे माफिया लोग अब राज्य की कल्याणकारी योजनाओं में घपला करने लगे हैं। कैप्टन द्वारा अपनी जिम्मेदारी से भागने के कारण सभी तरह के माफिया पनप रहे है। कैप्टन सरकार हमेशा से घोटालों में शामिल लोगों के नाम जारी करने से हिचकती रही है। अगर किसी नेता या बड़े लोगों का नाम आता भी है तो उसे झूठी जांच कर क्लीन चिट दे दी जाती है। इसका ताजा उदाहरण माझा में जहरीली शराब से मौत का मामला है। लेकिन शराब माफियाओं के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।  

उन्होंने कहा कि पंजाब में अब एक नया माफिया सामने आया है जो निजी अस्पतालों की मिलीभगत से गरीब लोगों की इलाज करने वाली योजना आयुष्मान भारत में घपला कर रहा है। निजी अस्पतालों द्वारा घपला करना इस बात का प्रमाण है कि सत्ता में बैठे मंत्रियों और विधायकों ने सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं किया और लोगों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को प्राथमिकता दी। यह सरकार और प्राइवेट हॉस्पीटलों की मिलीभगत का प्रमाण है। निजी अस्पतालों और सरकार के गठजोड़ के कारण ही मोहाली में करोड़ों रुपये के सरकारी अस्पताल की जमीन एक निजी अस्पताल को सौंपी जा रही है। कैप्टन सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। पंजाब में माफिया राज चल रहा है। 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हम सत्ता की शह पर हो रहे घोटालों को खत्म करेंगे।

 


Post a Comment

أحدث أقدم